Bade Miyan Chote Miyan Lyrics – Anirudh-Vishal

बड़े तो बड़े मियां
छोटे मियां सुभान अल्लाह
बड़े तो बड़े मियां
बड़े तो बड़े मियां
छोटे मियां सुभान अल्लाह
बड़े तो बड़े मियां
Yo बेबी!
Just Listen To Me, Yeah!
बोला कितनी दफा तुझे मैंने
मेरे यार की क्या बात क्या कहने
छोड़ूं कभी तेरा साथ मैं ना ना
Oh Oh Oh Oh
कोई कहे बाग़ी कोई खिलाड़ी
कितनी है नेट वर्थ तुम्हारी
चाहे फोर्ड हो चाहे फरारी
Oh Oh Oh Oh
मेरा लेना क्या ऐसे सवालों से
मेरा रिश्ता है तेरे हवालों से
जो करना जा कर जा बाज़ी दुनिया से लड़ा
तेरे पीछे तेरा यार खड़ा
बड़े तो बड़े मियां
छोटे मियां सुभान अल्लाह
बड़े तो बड़े मियां
बड़े तो बड़े मियां
छोटे मियां सुभान अल्लाह
बड़े तो बड़े मियां
Never Ever Ever Have A Doubt
If You Speak Let Me Shut Your Mouth
डीजे करो म्यूजिक थोड़ा लाउड
‘Cause Bade And Chote Are
In The House Baby
Hmm.. फलक से चाँद हटा दे
सड़क से मोड़ मिटा दे
या कुछ भी जोड़ घटा
जो दिल आए कर जा
ना रत्ती भर घबराना
है तेरा सारा ज़माना
फिकर को आग लगा के
दुनिया से भीड़ जा
मेरी दुनिया है तेरे ख़यालों से
और रिश्ता है तेरे हवालों से
बस इतना काफी है के तू है यार मेरा
तेरे पीछे तेरा यार खड़ा
बड़े तो बड़े मियां
छोटे मियां सुभान अल्लाह
बड़े तो बड़े मियां
बड़े तो बड़े मियां
छोटे मियां सुभान अल्लाह
बड़े तो बड़े मियां